मुंबई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| निर्देशक अली अब्बास जफर वर्तमान में काम के सिलसिले में पेरिस में हैं, लेकिन इस दौरान वह सुंदर शहर में घूमने का भी आनंद उठा रहे हैं। अब्बास की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' ने बड़ी सफलता हासिल की। उसने कुल 300 करोड़ रुपये कमाए।
निर्देशक ने ट्वीट किया, "काम और छुट्टियां। अभी तो सफर की शुरुआत है। कुछ पिक्चर। पेरिस।"अपने इस ट्वीट में निर्देशक ने पेरिस के एफिल टावर की तस्वीरें भी साझा की हैं।अब्बास के लिए इस साल का सफर सफलता से भरा रहा। उनकी सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया। इस फिल्म में सलमान ने एक पहलवान का किरदार निभाया है।इससे पहले, आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में अब्बास ने कहा था कि वह इस बात को जानते थे कि 'सुल्तान' फिल्म से न केवल वह स्वयं को एक फिल्मकार के रूप में साबित करेंगे बल्कि उनके प्रति लोगों की और भी उम्मीदें जगेंगी।अब्बास ने कहा कि उन्हें भविष्य में 'सुल्तान' से भी बड़ी फिल्म बनाने की उम्मीद है।--आईएएनएस
|
Comments: