मुंबई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260.31 अंकों की तेजी के साथ 26,626.46 पर और निफ्टी 82.20 अंकों की तेजी के साथ 8,185.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.36 अंकों की बढ़त के साथ 26,441.51 पर खुला और 260.31 अंकों या 0.99 फीसदी तेजी के साथ 26,626.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,678.60 के ऊपरी और 26,406.53 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,119.65 पर खुला और 82.20 अंकों या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 8,185.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,197.00 के ऊपरी और 8,114.75 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 126.79 अंकों की तेजी के साथ 12,031.34 पर और स्मॉलकैप 91.61 अंकों की तेजी के साथ 12,046.13 पर बंद हुआ।बीएसई के सभी 19 में सेक्टरों में तेजी रही। तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.67 फीसदी), उपयोगी वस्तुएं (1.45 फीसदी), बिजली (1.30 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.11 फीसदी) और रियल्टी (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।--आईएएनएस
|
Comments: