मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| टीवी कार्यक्रम 'परदेस में है मेरा दिल' में इंद्रमती मेहरा के रूप में नजर आने वाली दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी कार्यक्रम के अगले भाग की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गईं। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो के सभी कलाकार पिछले करीब दो-तीन सप्ताह से काम के अनियमित शेड्यूल के कारण परेशान हैं।
71 वर्षीया सुरेखा ने एक बयान में कहा, "मैं शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गई। ऐसा कमजोरी के कारण हुआ। मैंने उस दिन खाना भी नहीं खाया था। मेरे डॉक्टर ने मुझे नियमित अंतराल पर खाते रहने और स्वस्थ भोजन लेने की सलाह दी है।"कार्यक्रम 'परदेस में है मेरा दिल' में द्रष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।--आईएएनएस
|
Comments: