इटानगर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के अध्यक्ष काफिया बेंगिया ने शुक्रवार को कहा कि विधायक तकाम परियो राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बेंगिया ने यहां आईएएनएस से कहा, "परियो मुख्यमंत्री बन सकते हैं। पीपीए विधायकों की आज (शुक्रवार) शाम को होने वाली बैठक में यह फैसला लिया जाएगा। हम कुछ और विधायकों के आने का इंतजार कर रहे हैं और तब हम बैठक शुरू करेंगे।"
राज्य के सबसे अमीर विधायक परियो कांग्रेस के पूर्व सांसद तकाम संजॉय के भाई हैं, जो राज्य के कद्दावर राजनीतिज्ञ हैं।राज्य में सत्तारूढ़ पीपीए ने गुरुवार रात को अचानक ही वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू और छह अन्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी ने खांडू को विधायक दल के नेता पद से भी हटा दिया।यह पूछे जाने पर कि पेमा के खिलाफ क्या आरोप हैं, बेंगिया ने कहा, "पीपीए का सदस्य रहते हुए सभी निलंबित विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने को प्रयासरत थे।"पीपीए, भाजपा की सहयोगी पार्टी है।उन्होंने कहा, "साथ ही वे अन्य विधायकों को भी अपने साथ लेने और बड़े पैमाने पर दलबदल का प्रयास कर रहे हैं।"बेंगिया ने आईएएनएस से कहा, "ये विधायक कारोबारी मानसिकता के हैं। यही कारण है कि वे राज्य की राजनीति को देश में उपहास का पात्र बना रहे हैं।"सूत्रों का कहना है कि पीपीए विधानसभा में परियो को अपना नेता और मुख्यमंत्री घोषित कर सकती है।खांडू कांग्रेस से पीपीए में शामिल होने के बाद जुलाई में मुख्यमंत्री बने थे।पीपीए, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) की घटक है।--आईएएनएस
|
Comments: