न्यूयॉर्क, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रस्तुति देने से इनकार करने वाले संगीतकारों को रियलिटी टीवी कलाकार ब्रिस्टल पालिन ने 'कायर' कहा है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, पालिन ने बुधवार को अपने निजी ब्लॉग पर एक पोस्ट में 11 बड़े कलाकारों की सूची दी जिनके बारे में उन्होंने कहा कि यह लोग नकारात्मक प्रतिक्रया के डर से या ट्रंप के खिलाफ राजनीतिक रूप से खड़े होने के कारण शपथ कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं।
पालिन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "अगर डोनाल्ड ट्रंप अभी भी सिर्फ एक अरबपति बिजनेसमैन होते और पार्टी देते तो हस्तियां उनके घर के दरवाजे के बाहर लाइन लगा कर खड़ी हुई नजर आतीं और सबसे मशहूर कलाकार प्रस्तुति देने का एक मौका पाने के लिए व्याकुल हो रहा होता।"उन्होंने कहा कि चूंकि ट्रंप अगले रिपब्लिकन राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं, इसलिए आम तौर पर ऐसे समारोहों में शामिल होने के लिए लालायित रहने वाली ये बड़ी हस्तियां इसमें शामिल नहीं हो रही हैं।पालिन ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं शामिल होने वाली हस्तियों में एल्टन जॉन, सेलिन डियोन, एंड्रिया बोकेली, द चेनस्मोकर्स, गार्थ ब्रुक्स, जस्टिन टिम्बरलेक, ब्रूनो मार्स, केटी पेरी, अरेथा फ्रैंकलिन, डेविड फोस्टर और रॉक बैंड किस को सूचीबद्ध किया है।वहीं शपथ कार्यक्रम में जैकी इवानचो, मोरमोन टेबरनेकल कोआएर और न्यूयॉर्क सिटी रॉकेट्स द्वारा प्रस्तुति देने की उम्मीद जताई जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: