कोलकाता, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पॉल को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पॉल को जांच एजेंसी ने तीन दिन पहले तलब किया था। पॉल कोलकाता में सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एजेंसी के एक अधिकारी के अनुसार, पॉल रोज वैली चिट फंड संगठन के साथ 'वित्तीय लेन-देन' में संलिप्त रहे हैं।अधिकारी ने कहा, "पाल से रोज वैली के साथ वित्तीय लेनदेन में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की गई।"अभिनेता से राजनेता बने पाल को एजेंसी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के साथ चिटफंड घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया था।तलब किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। पार्टी ने नोटबंदी का विरोध किए जाने पर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उसे डराने का आरोप लगाया।--आईएएनएस
|
Comments: