नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जानना चाहा है कि बीते आठ नवंबर को की गई नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक कितना कालाधन बरामद किया गया। राहुल ने एक तस्वीर के साथ अपना सवाल ट्वीट करते हुए कहा, "नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो चुके हैं, मोदी जी कृपया देश को इन पांच सवालों के जवाब दीजिए।"
एक सवाल में राहुल ने मोदी से नोटबंदी के बाद बरामद कुल काले धन की जानकारी देने को कहा है।कांग्रेस नेता ने यह भी जानना चाहा है कि नोटबंदी के कारण देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ तथा कितने लोगों का रोजगार छिना।राहुल ने पूछा, "नोटबंदी के कारण कितने लोगों की जानें गईं और कितना मुआवजा दिया गया।"राहुल ने पूछा, "आठ नवंबर से छह महीने पहले की अवधि के दौैरान कितने लोगों ने बैंक खातों में 25 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा कराई।"उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि नोटबंदी को लेकर उन्होंने किन-किन लोगों से परामर्श किया था।राहुल ने कहा, "विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से परामर्श क्यों नहीं लिया गया।"--आईएएनएस
|
Comments: