चेन्नई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| आगामी तमिल फिल्म 'वीरा' में काम कर रही अभिनेत्री एश्वर्या मेनन का कहना है कि उनकी इच्छा अभिनेता धनुष के साथ काम करने की है। अपने एक बयान में एश्वर्या ने कहा, "तमिल फिल्म जगत में मैं कई लोगों को अपना आदर्श मानती हूं। उनके स्तर तक पहुंचने के लिए काफी धैर्य और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन, मैं धनुष के साथ काम करना चाहती हूं, क्योंकि पर्दे पर उनका भव्य प्रदर्शन मुझे चकित कर देता है।"
एश्वर्या ने पहले भी कुछ तमिल फिल्मों में काम किया है, लेकिन वह उनमें सहायक किरदार के रूप में नजर आई हैं। 'वीरा' में उन्हें मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।'वीरा' फिल्म के बारे में एश्वर्या ने कहा, "यह फिल्म मेरे तमिल फिल्म जगत में दमदार प्रवेश का एक बेहतर माध्यम है। मुझसे कई अन्य तमिल फिल्मों के लिए भी संपर्क किया गया है, लेकिन इस बारे में अभी मैं कोई जानकारी नहीं दे सकती।"राजाराम द्वारा निर्देशित फिल्म 'वीरा' में एश्वर्या के अलावा कृष्णा, राजेंद्रन और योगी बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं।--आईएएनएस
|
Comments: