रांची, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| झारखंड में गुरुवार रात को कोयले की खदान धंसने से कई लोग एवं वाहन फंस गए हैं। पुलिस का कहना है कि गोड्डा जिले में
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (ईसीएल) की लालमाटिया खदान के प्रवेश बिंदु पर मिट्टी का अंबार धंस गया।इस हादसे में 40 से अधिक वाहन अंदर फंसे हुए हैं।पुलिस का कहना है कि रात में कोहरे की वजह से बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका।अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) दल दोपहर तक घटनास्थल पर पहुंच सकता है।गोड्डा के पुलिस महानिरीक्षक हरिलाल चौहान ने कहा, "अंदर फंसे लोगों और वाहनों की सही संख्या का पता नहीं चला है। बचाव कार्य शुरू होने के बाद ही इसके बारे में पता चला पाएगा।"स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी का ढेर ढहने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।खनन कार्य जमीन से लगभग 200 फुट नीचे हो रहा था।--आईएएनएस
|
Comments: