ढाका, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में म्यामांर के राजदूत को तलब कर उनसे सभी रोहिंग्या मुस्लिम नागरिकों को जल्द स्वेदश वापस बुलाने की मांग की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि विदेश मंत्रालय में सचिव (द्विपक्षीय एवं दूतावास संबंधी) कामरुल एहसान से मुलाकात के लिए राजदूत मायो मायिंट थान को बुलाया गया।
बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के दौरान एहसान ने बांग्लादेश में म्यांमार के राखिने राज्य से रोहिंग्या मुसलमानों के प्रवेश पर गहरी चिंता जताई।उन्होंने कहा कि म्यांमार के करीब 50,000 नागरिकों ने बांग्लादेश में 9 अक्टूबर से शरण ले रखी है।म्यामांर के करीब 300,000 नागरिक सालों से बांग्लादेश में रह रहे हैं।सचिव ने बांग्लादेश में रह रहे म्यामांर के नागरिकों की जल्द स्वदेश वापसी की मांग की और कहा कि बांग्लादेश इसके तरीकों पर चर्चा के लिए तैयार है।उन्होंने म्यामांर सरकार से तत्काल राखिने राज्य के रोहिंग्या मुस्लिमों की समस्याओं के 'मूल कारण' का पता लगाने को कहा, ताकि उन्हें सीमा पार शरण की जरूरत नहीं पड़े।--आईएएनएस
|
Comments: