मुंबई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'दंगल' ने अपने पहले सप्ताह में ही 197.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस क्रम में आमिर ने सलमान की फिल्म 'सुल्तान' को पीछे छोड़ दिया।
'सुल्तान' ने रिलीज के बाद पहले सप्ताह में 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 300 करोड़ रुपये कमाए थे।'डिजनी इंडिया' की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म 'दंगल' 23 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और गुरुवार को इस फिल्म ने 20.29 करोड़ रुपये की कमाई की। यह जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।इस फिल्म में दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट की कहानी दर्शाई गई है, जिन्होंने अपनी पत्नी और पूरे गांव की असहमति के बावजूद अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को कुश्ती सिखाई।व्यापार विश्लेषक तारण आदर्श का कहना है कि 'दंगल' एक विजेता के रूप में उभरी है।--आईएएनएस
|
Comments: