लॉस एंजेलिस, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| रोमांटिक फिल्म 'द लास्ट सॉन्ग' (2010) में लियाम हैम्सवर्थ के साथ काम करने वाली गायिका व अभिनेत्री माइली साइरस ने अभिनेता के साथ फिर से काम करने की उम्मीद जताई है। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, दोनों साल 2012 में अपनी सगाई की घोषणा करने से पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। यह जोड़ा 2013 में अलग होने के बाद 2015 में फिर एक साथ आ गया। माइली अभिनेता के साथ फिर से काम करना चाहती हैं।
एक सूत्र ने कहा, "माइली 2017 में कुछ और फिल्में करना चाहती हैं और वह लियाम के साथ काम करना पसंद करेंगी।"सूत्र ने आगे कहा कि फिल्म रोमांटिक, कॉमेडी या फिर ऐसी हो सकती है जिसमें दोनों के किरदार एक-दूसरे से नफरत करते हों, लेकिन वह इसे शादी होने से पहले करना चाहती हैं, क्योंकि जिस तरह से लियाम के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता जा रहा है उससे गायिका बेहद खुश हैं।बताया जाता है कि दोनों शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं, लेकिन तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है।--आईएएनएस
|
Comments: