फुटबाॅल कप में इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में शनिवार को सेमीफाइनल मैच में दिल्ली डायनामोज और मेजबान मुम्बई सिटी आमने-सामने होंगी। इससे पहले खेले गए लीग मैच में दोनों टीमे बराबरी की थी और मैच ड्रा हो गया था। इसके कारण ये मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ ले लिया है।
मेजबान टीम के कोच एलेक्सजेंडर गुइमारएस ने इस मुकाबले को अहम बताते हुए कहा कि यह एक खुला मैच होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हमने एक खुला मैच खेला था। दोनों टीमों सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और इस लिहाज से दोनों बिना किसी दबाव के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
गौरतलब है कि मेजबान मुम्बई की टीम अभी तक 22 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली की टीम अभी 20 अंक पर ही हैं। आज के मुकाबले में अगर दिल्ली ने अपने अंतिम मैच में मुम्बई को हरा दिया तो वह 23 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ जाएगा।
कोच गुइमाराएस ने कहा कि यह एक अहम मैच है और इसी कारण वह अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
बता दें कि एटलेटिको दे कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स के मैच के बराबरी पर छूटने के साथ ही कोलकाता और दिल्ली ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया था। मुम्बई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी। अब अंतिम स्थान के लिए केरल और नार्थईस्ट के बीच लड़ाई है। यह मैच जो भी जीतेगा, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: