चेन्नई, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने एयरसेल चेन्नई ओपन के क्वालिफाइंग मैचों से ठीक पहले गुरुवार को विश्व रैंकिंग में शीर्ष-100 में वापसी का संकल्प लिया है। युकी के लिए यह वर्ष दुर्भाग्यपूर्ण रहा और अधिकांश समय उन्हें चोटिल हो कोर्ट से बाहर ही बिताना पड़ा है।
लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर कोर्ट में लौटने की वापसी कर चुके हैं और गुरुवार को उन्होंने यहां एसडीएटी स्टेडियम में पहली बार अभ्याय किया।2009 में जूनियर आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके युकी ने कोहनी में चोट के चलते पिछले वर्ष चेन्नई ओपन में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ हुए बगैर आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की भूल कर बैठे थे।युकी ने कहा, "विश्व रैंकिंग में शीर्ष-100 में न होना वास्तव में ठीक नहीं है। लेकिन अब मेरा हौसला बुलंद है और मैं शीर्ष-100 में वापसी करना चाहता हूं। चेन्नई ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए मैंने कुछ सप्ताह थाईलैंड में प्रशिक्षण हासिल किया। हांगकांग में मैंने कुछ वार्मअप मैच भी खेले, जिससे मैच खेलने का अभ्यास हो जाए।"चेन्नई ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन को पहले ही प्रवेश दिया जा चुका है, ऐसे में युकी के पास क्वालिफाइंग मैच खेलने के सिवा कोई चारा नहीं है।इस वर्ष डेविस कप टीम में न चुने जाने पर युकी ने कहा, "साकेत और राम अच्छा खेल रहे हैं। उनकी रैंकिंग भी मुझसे बेहतर है। मैं पिछले 30-35 दिनों से अभ्यास कर रहा हूं। मुझे फिर से ऑपरेशन करवाना पड़ा, लेकिन अब मैं ठीक खेल रहा हूं।"चेन्नई ओपन अगले वर्ष दो जनवरी से शुरू हो रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: