जकार्ता, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| पूर्वी इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में लगभग 100 लोगों को ले जा रही नाव गुरुवार को पलट गई। बचाव दल ने 77 लोगों को बचा लिया है और चार शव बरामद किया है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने फोन पर कहा कि लगभग 77 लोगों को बचा लिया गया है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।अधिकारी ने कहा कि केएम करमांडो नाव टरनेट शहर के बंदरगाह से हलमारा बरत जिले के उपजिला जैलोलो के लिए जा रहा था।उन्होंने कहा, "तेज लहरों और हवाओं की चपेट में आने की वजह से इंजन फेल हो गया। नाव पर दस बच्चे भी सवार थे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: