नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से 31 दिसंबर को यात्रियों को रात्रि 9 बजे के बाद बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही राजीव चौक पर प्रवेश दो प्रवेश द्वार से होगा। दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि यह फैसला नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मौजमस्ती करने वालों को दूर रखने और नई दिल्ली जिला इलाके क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।यात्रियों को शाम 9 बजे के बाद स्टेशन के 'एफ' और 'बी' प्रवेश द्वार से आने की इजाजत होगी।मध्य दिल्ली का कनॉट प्लेस इलाका निवासियों का पसंदीदा स्थान है। यहां खास तौर से छुट्टियों में लोगों की ज्यादा भीड़ रहती है। ऐसे में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस मौजूद रहेगी।--आईएएनएस
|
Comments: