भोपाल, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों में पढ़ने की क्षमता को विकसित करने के लिए रेडियो का सहारा लिया जा रहा है, इसके लिए रेडियो से साप्ताहिक कार्यक्रम 'सुनो कहानी' का प्रसारण होगा। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत एक जनवरी से हो रही है। यह कार्यक्रम प्रति रविवार को सुबह 10.़35 से 10.़50 तक आकाशवाणी के विविध भारती केंद्र भोपाल, इंदौर और जबलपुर से किया जाएगा। कहानी के प्रसारण के अंत में उद्घोषक द्वारा कहानी पर केंद्रित सवाल पूछा जाएगा।
विभाग के मुताबिक, कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर अगले दिन सोमवार को शाला में शिक्षक को सौंपेंगे। प्रधान शिक्षक सर्वश्रेष्ठ उत्तर का चयन करेंगे। राज्य स्तर पर चयनित पांच छात्रों को प्रति सप्ताह 100 रुपये मूल्य की पुस्तकें उनके घर के पते पर भेजी जाएंगी।--आईएएनएस
|
Comments: