इस्लामाबाद, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को चार बच्चों की मां की तथाकथित इज्जत के नाम (ऑनर किलिंग) पर हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला के भाई ने ही उसकी हत्या की।
समाचार पत्र 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने दावा किया है कि गुलाम हुसैन गोपांग ने गिरफ्तारी के बाद हत्या की बात कबूली है।खैरपुर जिले के गोपांग गांव में रहने वाले गुलाम हुसैन ने कहा कि उसे अपनी बहन पर किसी अन्य स्थानीय पुरुष के साथ अवैध संबंध रखने का संदेह था। इसी बात ने उसे अपनी बहन की हत्या के लिए प्रेरित किया।महिला के पति माहेर गोपांग ने अपनी पत्नी की हत्या के मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।--आईएएनएस
|
Comments: