नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय सूक्ष्म, छोटे और मझौले उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने यहां राष्ट्रीय मैन्युफैक्चरिंग स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से सूक्ष्म, छोटे और मझौले उद्यम मंत्रालय के विकास कार्यलय के अंतर्गत क्रियान्वित किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सूक्ष्म, छोटे और मझौले उद्यमों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में स्पर्धी बनाने के लिए किया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला से सूक्ष्म, लघु और मझौल उद्यम मंत्रालय और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान को क्षेत्र में भविष्य के विकास का मार्ग तलाशने में मदद मिली है।सूक्ष्म, लघु, मझौले उद्यम क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद, कुल औद्योगिक उत्पादन तथा रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। राष्ट्रीय मैन्युफैक्चरिंग स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों के लिए डिजाइन योजना का उद्देश्य उत्पादों, प्रक्रियाओं, संचार, श्रम दक्षता तथा प्रणाली स्तर की अनेक गतिविधियों में डिजाइन समर्थन के माध्यम से सुधार करना है।हाल में योजना के बजट, संकल्प और लक्ष्य को संशोधित किया गया है। इस क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए रणनीति विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि यह क्षेत्र डिजाइन, नवाचार, मानव कौशल विकास तथा मार्केटिंग प्रणाली का लाभ उठा सके।पेशेवर डिजाइन परियोजनाओं के मामले में ऑटोमेटिव उत्पाद, घरेलू/व्यवसायिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, फर्नीचर, आद्यौगिक उपकरण, चिकित्सा उपकरण, पैकेजिंग, सुरक्षा उपकरण, खिलौना डिजाइन तथा कृषि उपकरण जैसे क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए। लक्षित कलस्टरों को विविधता प्रदान करने से डिजाइन योजना को अच्छे डिजाइन तैयार करने में मदद मिली है।-- आईएएनएस
|
Comments: