नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के आठ शहरों के स्थानीय फुटबाल टूर्नामेंट जीत कर निकली कुल 32 फुटबाल टीमें शुक्रवार से रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स स्कूल एंड कॉलेज टूर्नामेंट में खिताब के लिए भिड़ेंगी। यह टूर्नामेंट 30 दिसंबर से सात जनवरी, 2017 तक मुंबई में खेला जाएगा।
यह सभी टीमें मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कोच्चि, गोवा, चेन्नई, पुणे और कोलकाता में हुई प्रतियोगिताओं की विजेता हैं। इन टीमों को जूनियर बालक, सीनियर बालक, सीनियर बालिका और कॉलेज बालक वर्ग में बांटा गया है।आरएफवाईएस नेशनल चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में कुल पुरस्कार राशि 16 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा, 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए दो लाख रुपए मूल्य के अतिरिक्त व्यक्तिगत छात्रवृत्ति पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं।यब सभी मैच अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा नियुक्त आयुक्त और रेफरियों के देखरेख में खेले जाएंगे।रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स में छह सदस्यों का एक विशिष्ट सलाहकार बोर्ड है। इसमें कई अग्रणी हस्तियां और शिक्षाविद शामिल हैं। इसकी अध्यक्ष नीता अंबानी हैं। उनके अलावा इस बोर्ड में सचिन तेंदुलकर, लिएंडर पेस, सायना नेहवाल, दीपक जैन और रणबीर कपूर शामिल हैं।--आईएएनएस
|
Comments: