नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत की मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने गुरुवार को घोषणा की कि उसके भुगतान नेटवर्क में 10 लाख व्यापारी शामिल हो चुके हैं और इस साल नवंबर से लेकर अब तक उसके कारोबार में 1,000 फीसदी की वृद्धि हुई है। मोबिक्विक की सह संस्थापक उपासना टाकू ने एक बयान में कहा, "इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए हम 'कैशलेस भारत अभियान' नामक एक मिशन चला रहे हैं, जिसके तहत हमारी टीम भारत के हर शहर में व्यापारियों व उपयोगकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रही है।"
मोबिक्विक एप अंग्रेजी, हिंदी तथा गुजराती भाषा में उपलब्ध है। ज्यादा से ज्यादा लोग भुगतान के डिजिटल प्रणाली को अपनाएं, इसके लिए कंपनी अगले साल की शुरुआत में 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपना एप जारी करेगी।भुगतान की डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने हाल में अमूल, एनएएसवीआई तथा कई अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी की है।--आईएएनएस
|
Comments: