बलिया, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीया एक विवाहिता के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण ने फोन पर बताया, "आरोपी जयलेश कुमार ने कथित तौर पर बुधवार की शाम 22 साल की विवाहिता के साथ उस समय दुष्कर्म किया, जब वह बस्ती के बाहर शौच के लिए गई थी।"
उन्होंने बताया, "जयलेश के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर उस गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है। पीड़िता की चिकित्सीय जांच कराई गई है।"--आईएएनएस
|
Comments: