जम्मू, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के आदेश पर जेल से रिहा किए गए अलगाववादी नेता मसरत आलम को गुरुवार को रिहाई के थोड़ी ही देर बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले की एक जेल से रिहा किए जाने के बाद आलम को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आलम को लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में रखने की आलोचना की और उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था।मुस्लिम लीग के चेयरमैन आलम को 2010 में कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की साजिश रचने के लिए लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।पीएसए के तहत किसी व्यक्ति को बिना किसी न्यायिक कार्यवाही के अधिकतम दो वर्ष के लिए न्यायिक हिरासत में रखा जा सकता है।--आईएएनएस
|
Comments: