नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि नोटबंदी ने चाहे भ्रष्ट नेता हों या नौकरशाह, सभी के कालेधन को खुले में आने के लिए बाध्य कर दिया है। इंडिया टुडे पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के दुश्मनों के पास मौजूद जाली भारतीय मुद्रा को नोटबंदी ने एक झटके में बेकार बना दिया।
मोदी ने 8 नवंबर को 500 व 1000 के नोटों को अचानक अमान्य किए जाने के नतीजे पर कहा, "भ्रष्ट नेता हों, नौकरशाह हों, व्यापारी हों या फिर पेशेवर, सभी का काला धन खुले में आने के लिए मजबूर हो गया।"उन्होंने कहा, "हमारी खुफिया एजेंसियां बताती थीं कि हमारे दुश्मनों के पास बहुत बड़ी मात्रा में जाली मुद्रा है। यह (नोटबंदी के कारण) तत्काल किसी काम की नहीं रह गई।"मोदी ने कहा, "इसी तरह आतंकियों, नक्सलियों और अन्य उग्रवादियों के पास रखी नकदी भी बेकार हो गई। मानव तस्करी और मादक पदार्थो के धंधे जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर इसका अत्यंत घातक प्रभाव पड़ा है।"--आईएएनएस
|
Comments: