शर्मा ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच महायोगी गुरु गोरक्षनाथ संग्रहालय और लाइट एंड शो का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने दोनों योजनाओं के लिए गोरक्षपीठ उत्तराधिकारी और सांसद योगी आदित्यनाथ को नौ करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा।
डा.शर्मा ने कहा कि सपा अपने परिवार में चाहे जितना क्रिकेट खेले लेकिन प्रदेश की पिच को खराब न करे। वहीं नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लगाये आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "देश पर सबसे ज्यादा समय तक उनके नाना, दादी और पिताजी ने शासन किया।कांग्रेस उपाध्यक्ष को 'बबुआ' कहते हुए डा. शर्मा ने कहा कि उनकी दादी को जब तत्कालीन वित्त मंत्री ने नोटबंदी की जरूरत बताई तो उन्होंने चुनाव का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया था लेकिन मोदी सरकार ने इसे लागू कर जता दिया कि उसके लिये व्यक्ति और पार्टी से बड़ा देश है।"डा.शर्मा ने भाजपा के टिकटों के एलान पर कहा कि चार साल पहले से ही प्रत्याशियों के नाम तैयार हैं। उचित वक्त आने पर एलान कर दिया जाएगा।-- आईएएनएस
|
Comments: