गुरुवार को अखिलेश समर्थकों ने मुलायम को खून से चिट्ठी लिखकर अखिलेश द्वारा सौंपी गई प्रत्याशियों की सूची पर विचार करने की मांग की है। साथ ही मुलायम से अखिलेश को चुनाव के बाद फिर मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
अखिलेश ने 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक की और उसके बाद 167 प्रत्याशियों की सूची तैयार की। कहा जा रहा है कि संगठन में बात नहीं बनने पर अखिलेश उम्मीदवारों का एलान करेंगे और अपने उम्मीदवारों के क्षेत्रों में प्रचार करने खुद जाएंगे।--आईएएनएस
|
Comments: