नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| नोटंबदी के बाद अलग-अलग फैसलों के लिए जारी होने वाली सरकार की विविध अधिसूचनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव किया है।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि खराब कार्यान्वयन के उलट यह तो बदलती परिस्थितियों के हिसाब से सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया का सबूत है।प्रधानमंत्री ने इंडिया टुडे पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा कि नीति के स्तर पर कोई अनिश्चितता नहीं थी। केवल रणनीति में बदलाव किए गए।मोदी ने कहा, "नीति और रणनीति के बीच के अंतर को समझा जाना चाहिए। इन्हें एक ही खांचे में नहीं फिट करना चाहिए। नोटबंदी का फैसला हमारी नीति है और यह बिलकुल स्पष्ट, अटल और निर्णयात्मक है।"उन्होंने कहा, "लेकिन, हमारी रणनीति को अलग होना चाहिए। इसे पुरानी कहावत तू डाल डाल तो मैं पात पात के अनुरूप होना चाहिए। हमें अपने दुश्मन से दो कदम आगे रहना चाहिए। जब समस्या सामने आई तो हमने तुरंत कार्रवाई की और जरूरी कदम उठाए।"सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य घोषित किए थे। इसके बाद से सरकार ने नियमों में बदलाव के लिए 61 अधिसूचनाएं जारी कीं।मोदी ने कहा कि यह बदलते हालात के हिसाब से त्वरित प्रतिक्रिया की सरकार की दक्षता को दर्शाता है।उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि कई लोग ऐसे हैं जो इसे ही पसंद करते कि हम एक दिशानिर्देश जारी कर दें और उन्हें उसी पर किसी भी हालत में चलते रहने की इजाजत दें। लेकिन, मुझे आश्वस्त करने दीजिए, ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है।"--आईएएनएस
|
Comments: