पार्टी अध्यक्ष नसीम बानो ने बताया, "महिलाओं को हक दिलाने की बात तो सब करते हैं, लेकिन कोई देना नहीं चाहता। इस कारण उनको महिलाओं की अलग से पार्टी बनानी पड़ी। जिसका मकसद महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना है।"
बानो ने कहा, "पूरी दुनिया में आधी आबादी महिलाओं की है, लेकिन उन्हें अपनी आबादी के अनुपात में हक नहीं दिया जाता है। हमारी पार्टी इसके लिए ही कार्य करेगी और पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाएगी।"उन्होंने कहा, "पार्टी के टिकट पर केवल महिलाओं को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। किसी भी सीट से पुरुष प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पार्टी में चुनाव लड़ने की अधिकतम आयु 60 और रिटायरमेंट 65 वर्ष होगी। पार्टी का कोई भी पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ेगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: