फतेहपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के करमचंदपुर सांड़ा गांव में गुरुवार तड़के घर में घुसकर एक किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है, इस मामले में आरोपी फरार है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया, "पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव का धर्मेद्र यादव तड़के करीब तीन बजे के आस-पास दीवाल फांदकर उसके घर में घुस उसकी सत्रह साल की नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया है।"
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को परिजन मौके-ए-वारदात पकड़ कर पिटाई भी की, लेकिन वह भाग निकला।एसओ ने बताया, "युवक धर्मेद्र यादव के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: