नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| नए साल में पार्टी की रौनक को और बढ़ाने के लिए घर लाए फंकी और कलरफुल ब्लूटूथ वाले जीनियस स्पिकर्स। ये अपने कलरफुल एडवांस टेक्निक की वजह से आपकी पार्टी की रौनक को बढ़ाने में बहुत ही कारगर भूमिका निभाते हैं। ये पर्सनल पेरिफेरल डिवाइसों के क्षेत्र में एक जाना पहचान नाम है जो अपनी बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है।
जीनियस स्पीकर के बिल्ड इन माइक्रोफोन एस पी 906 बी टी और एस पी 906 बी टी प्लस की क्वालिटी आपको जरूर अपना कायल कर देगी। एस पी 906 बी टी सीरीज की बहुत बड़ी खासियत ये भी है कि ये लगातार 10 घंटे से ज्यादा चल सकते हैं और 200 से ज्यादा सांग भी प्ले कर सकता है। अपनी इन क्वालिटीज के कारण ये ग्लोवल लेवल पर बहुत ही जाना पहचाना और विश्वसनीय नाम है।जीनियस के कंट्री हेड मिस्टर राहुल नौटियाल का कहना है, "जीनियस यूरोपीय और लैटिन अमरीका के मार्केट में काफी जाना पहचान नाम है और भारत में भी हम अपनी इस विश्वशनियता को कायम रखना चाहते हैं। हम इसके कई लेटेस्ट मॉडल्स भारत में लॉन्च करने वाले हैं जिसे हम दुनिया के अन्य देशों में भी लांच कर रहे हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: