तेहरान, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान की पुरुष फुटबाल टीम और मोरक्को के बीच होने वाला अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच रद्द होने की कगार पर है। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है।
इस मैच का आयोजन छह जनवरी को दुबई के अल ऐन स्टेडियम में होना है। विश्व कप क्वालीफायर की तैयारियों के लिए इस मैच को अहम माना जा रहा था।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय समाचार पत्र 'तेहरान टाइम्स' के हवाले से कहा है कि दुबई में ईरान की टीम केवल अपने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ही हिस्सा लेगी, न कि दोस्ताना मुकाबले में।इस रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इस मुकाबले को निजी तौर पर खेलने की अनुमति दी है लेकिन यूएई में रहने वाले कई ईरानी दर्शक इसका हिस्सा बनना चाहते हैं।अगले साल 23 मार्च को विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ए में ईरान का सामना चीन से होगा।इस ग्रुप में खेलने वाली अन्य टीमें दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान और सीरिया हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: