नेशनल ट्रस्ट एक चैरिटी है जो ब्रिटेन की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने से संबंधित काम करती है। इसने अपनी हालिया प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि 2016 में पड़ी हल्की सर्दी, शीत, वसंत और गर्मियों में आद्र्रता रहने के कारण घास तेजी से बढ़े हैं।
ट्रस्ट ने कहा कि ये परिस्थितियां घसियारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं, लेकिन जो कीड़े अपने अस्तित्व के लिए छोटे पौधों, जंगली फूलों पर निर्भर रहते हैं, उनके लिए ये हानिकारक है, उन्हें उनका प्राकृतिक निवास स्थान नहीं मिल पा रहा है।ट्रस्ट के एक वन्यजीव विशेषज्ञ मैथ्यू ओट्स ने मीडिया को बताया, "कई प्रजातियां जलवायु परिवर्तन और अधिक गहन खेती के तरीकों का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: