आसुनसियोन, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| पराग्वे के राष्ट्रीय खेल सचिव का मानना है कि अगले साल होने वाली दुनिया की जटिलतम ऑफ रोड मोटरस्पोर्ट्स प्रतियोगिता डकार रैली पराग्वे के खेल इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण खेल आयोजन होगा। समाचार एजेंसी एफे ने सचिव विक्टर पेस्सी के हवाले से कहा, "यह खेल प्रदर्शन के उच्चतम स्तर पर आयोजित होने वाली एक उच्च स्तर की प्रतियोगिता है।"
इस रेस की शुरुआत पराग्वे की राजधानी आसुनसियोन से होगी। इसके लिए आसुनसियोन में प्रतिस्पर्धियों के स्वागत के लिए तैयारियां जारी हैं। डकार रैली के आयोजन में हजारों समर्थक स्टाफ मौजूद हैं।डकार रैली के इस 39वें संस्करण का समापन 14 जनवरी को अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में होगा।इस रैली में पांच वर्गो में प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें कार, मोटरसाइकिल, ट्रक, क्वाड बाइक (चारपहिया मोटरसाइकिल), यूटिलिटी टास्क व्हिकल (यूटीवी)और अन्य वाहन शामिल हैं।पेस्सी ने कहा कि इस रैली में 59 देशों के चालक हिस्सा लेंगे। इसके लिए सभी वाहनों को लुके के नु गुआसु एयरबेस में रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें आधिकारिक रूप से रैली की पूर्व संध्या पर राजधानी में पेश किया जाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: