दुबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैंटिनो ने बुधवार को फीफा में बदलावों और सुधारों की विस्तृत सूची पेश की। भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों से घिरे फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर की विवादित विदाई के बाद इनफैंटिनों ने फीफा का कार्यभार संभाला।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुबई में हुए दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में फीफा के अध्यक्ष ने कहा कि वह 'फीफा में फुटबाल और फुटबाल में फीफा को वापस लाना चाहते हैं।'इनफैंटिनो ने कहा कि उन्होंने यह पद भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व अध्यक्ष ब्लाटर से 26 फरवरी में लिया और इसके बाद ही फुटबाल में प्रशासन की अहमियत को जाना।इनफैंटिनो ने फीफा में पारदíशता को लेकर कहा, "फीफा की कार्यकारी समिति में अब 50 फीसदी बाहर के सदस्य होंगे क्योंकि हमारे पास छुपाने को कुछ नहीं है।"इसके अतिरिक्त पिछली गड़बड़ियों की जांच करने के लिए वित्तीय लेनदेन का लेखा परीक्षण किया जा रहा है।उन्होंने कहा, "स्वतंत्र और बाहरी लेखा कंपनी द्वारा कराए जा रहे लेखा परीक्षण का परिणाम 2017 की शुरुआत में पेश किया जाएगा।"फीफा ने नए विचारों और सुझावों को जानने के लिए अपने 200 से ज्यादा सदस्यों की वार्षिक बैठक बुलाने का फैसला किया है।इनफैंटिनो ने एक बार फिर विश्व कप को विस्तार देने का प्रस्ताव पेश किया। उनका मानना है कि 40-48 टीम के होने से नए बाजार में टूर्नामेंट की लोकप्रियता को और बढ़ेगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: