लॉस एंजेलिस, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड दिग्गज अदाकारा डेबी रेनॉल्ड्स का निधन हो गया। उन्होंने कई दशकों तक फिल्मों और टीवी पर अपनी कलाकारी से अपार लोकप्रियता हासिल की।
'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, डेबी (84) को दिल का दौरा पड़ने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।रेनॉल्ड्स बेटी कैरी फिशर के निधन के एक दिन बाद दुनिया को अलविदा कह गई।डेबी को 1952 की म्यूजिकल फिल्म 'सिंगिंग इन द रेन' में उनकी बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जताोहै।--आईएएनएस
|
Comments: