इन तीनों देशों के बीच सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम को लागू करने के लिए मसौदा तैयार करने पर सहमति बनी जिसका उद्देश्य संघर्षविराम का अलेप्पो से लेकर पूरे देश में विस्तार करना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह संघर्षविराम बुधवार रात से प्रभावी होगा।इस संघर्षविराम से आतंकवादी संगठन बाहर होंगे। यदि संघर्षविराम सफल होता है तो असद शासन और विपक्षियों के बीच अस्ताना में शांति वार्ता शुरू हो सकती है।--आईएएनएस
|
Comments: