हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "लगभग 10 लोगों के समूह ने राष्ट्रपति मैक्री के वाहन पर पत्थर फेकें।उनका वाहन विला त्राफुल में पर्यटन सूचना केंद्र के उद्घाटन करने जा रहा था। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।"विला त्राफुल दक्षिण-मध्य प्रांत नेक्वेन में एक रिजॉर्ट है।अधिकारियों ने एक घर की तलाशी में सात लोगों को हिरासत में लिया है।--आईएएनएस
|
Comments: