बीजिंग, 29 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय (एमपीएस) का कहना है कि बुधवार को शिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में तीन दंगाइयों द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। एमपीएस ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की मोयू काउंटी समिति के परिसर में दंगाई बुधवार शाम 4.50 बजे घुसे और कर्मचारियों पर चाकुओं से हमला कर दिया।
उन्होंने इस दौरान विस्फोट भी किए। इस हमले में एक अधिकारी और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।मंत्रालय का कहना है कि घटनास्थल पर तीनों दंगाइयों को गोली मार दी गई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: