लॉस एंजेलिस, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म 'सिंगिंग इन द रेन' से लोकप्रियता हासिल करने वाली डेबी रेनाल्ड्स का बुधवार को निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं। डेबी के निधन से एक दिन पहले ही उनकी बेटी कैरी फिशर का भी निधन हुआ था।
डेबी के बेटे के मुताबिक, उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।डेबी को दोपहर एक बजे के बाद दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे टॉड ने 911 पर फोन कर इसकी जानकारी दी।'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, डेबी और टॉड, कैरी की अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे। कैरी का मंगलवार को निधन हुआ था।डेबी का 1959 में एडी फिशर से तलाक हो गया था। उनके पति का उस समय अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।डेबी ने 1960 और 1984 में भी विवाह किया था।डेबी ने 'टैमी एंड द बैचलर' और 'द अनसिंकेबल मॉली ब्राउन' जैसी फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए वह ऑस्कर के लिए नामांकित भी हुई थीं।कैरी के साथ डेबी के संबंधों के बारे में उनकी अर्ध-आत्मकथा 'पोस्टकार्ड्स फ्रॉम द एज' में बताया गया है, जिस पर बाद में फिल्म भी बनी।--आईएएनएस
|
|
Comments: