भोपाल/नीमच 29 दिसंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का आज (गुरुवार) कुकड़ेश्वर में अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू सहित कई नेता शामिल होंगे। पटवा का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह विशेष विमान से भोपाल से नीमच ले जाया गया। यहां उनके पार्थिव शरीर को पटवा अकादमी में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनका अंतिम संस्कार दोपहर में कुकड़ेश्वर में होगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी एवं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू अंतिम संस्कार में शामिल होने कुकड़ेश्वर पहुंचेंगे। चौहान ने बताया कि दोनों नेता विशेष विमान से पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के इस अवसर पर पहुंचने की संभावना है।ज्ञात हो कि पटवा की बुधवार सुबह हृदयाघात के कारण तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।पटवा को श्रद्धांजलि देने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुंचे थे और भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पटवा को श्रद्धांजलि दी थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: