नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि उसने 60 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमान्य घोषित पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवाने के मामले में दिल्ली के अधिवक्ता रोहित टंडन को गिरफ्तार किया है। ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "अधिवक्ता रोहित टंडन को कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंधक आशीष कुमार और हवाला व्यापारी पारसमल लोढ़ा के साथ मिलीभगत कर 60 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमान्य घोषित नोटों को बदलने के मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।"
टंडन को करीब एक सप्ताह तक पूछताछ के बाद पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया।ईडी के अधिकारियों ने आशीष कुमार को बुधवार को और लोढ़ा को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया।टंडन को गुरुवार दोपहर एक अदालत में पेश किया जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: