बार्सिलोना, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| बार्सिलोना फुटबाल क्लब के खिलाड़ी राफिन्हा का कहना है कि भले ही इस साल बालोन डी'ओर पुरस्कार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता हो, लेकिन अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी उनकी नजरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो ने इस साल चौथी बार बालोन डी'ओर खिताब जीता, वहीं मेसी पांच बार इस पुरस्कार को जीत चुके हैं।
वेबसाइट 'गोल डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के 23 वर्षीय खिलाड़ी राफिन्हा ने कहा कि वर्तमान में मेसी शीर्ष स्तर के खिलाड़ी होने के योग्य हैं। राफिन्हा ने कहा, "मेरे लिए मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।"इसके साथ ही राफिन्हा ने बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए कहा, "हम उनपर बहुत विश्वास करते हैं और इसलिए शांत हैं।"लुइस ने अभी तक 2016-17 के बाद बार्सिलोना क्लब में अपने भविष्य को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: