साउथहैंपटन, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग के 18वें दौर में बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में टोटेनहम ने साउथहैंपटन को 4-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में टोटेनहम लीग सूची में पांचवें स्थान पर काबिज है।
मुकाबले के पहले हाफ की शुरुआत के दूसरे मिनट में ही साउथहैंपटन ने अपना खाता खोला। टीम के लिए यह गोल वर्जिल वैन दिजक ने किया। हालांकि, यह टीम की ओर से इस मैच में किया गया पहला और एकमात्र गोल था।वर्जिल के गोल का जवाब देते हुए 19वें मिनट में डेल अली की बदौलत टोटेनहम ने भी गोल दागा और पहले हाफ का मैच 1-1 से बराबर किया।इसके बाद दूसरे हाफ में साउथहैंपटन को एक भी गोल का मौका न देते हुए टोटेनहम ने तीन गोल कर जीत हासिल की। ये तीनों गोल टीम के लिए हैरी काने (52वें मिनट), सोन हियुंग मिन (85वें मिनट) और अली (87वें मिनट) ने किए।--आईएएनएस
|
Comments: