जम्मू, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। रक्षा सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में गोलीबारी की।
नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में हुई गोलीबारी में भारत की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "पाकिस्तान ने सुबह नौ बजे गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे जवानों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी कारण गोलीबारी शुरू कर दी।--आईएएनएस
|
Comments: