न्यूयॉर्क, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के उत्तरी गैलवेस्टन खाड़ी में सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। केएसएटी न्यूज के मुताबिक, तटरक्षक गोताखोर खोज एवं बचाव अभियान में लगे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सैन्य हेलीकॉप्टर के टूटने और दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी।प्रथम वर्गीय पेटी अधिकारी एंड्रयू केंड्रिक ने कहा कि बेपोर्ट क्रूस टर्मिनल के पास बुधवार अपराह्न तीन बजे के बाद अपाचे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।भारत और टेक्सास के बीच समय में 11.30 घंटे का अंतर है।खाड़ी के एक हिस्से पर मलबा और तेल बिखरा हुआ था।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ रहा था और एक तेज आवाज के साथ वह टुकड़ों में बंट गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: