लॉस एंजेलिस, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिग्गज हॉलीवुड अभिनेत्री डेबी रेनाल्ड्स का अपनी बेटी कैरी फिशर के निधन के महज एक दिन बाद बुधवार को निधन हो गया। हॉलीवुड के सितारे इन दोनों बेहतरीन प्रतिभाओं के इस तरह जाने से सदमे में हैं। वेबसाइट 'यूएसएटुडे डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म 'द थ्री लिटिल वर्ड्स' (1950) में हेलेन केन के रूप में नजर आने वाली रेनॉल्ड्स (84) 2015 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित की गई थीं। अभिनेत्री के निधन पर उनके पारिवारिक सदस्यों और हॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया और उन्हें याद किया।
अल्बर्ट ब्रुक्स : एक दिग्गज अभिनेत्री डेबी रेनॉल्ड्स नहीं रहीं। मुझे भरोसा नहीं होता कि कैरी के जाने के एक दिन बाद ही वह भी चल बसीं।एलेन डिजेनर्स : कैरी फिशर और डेबी रेनॉल्ड्स का परिवार इस हफ्ते जिस दुख से गुजर रहा है, मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। प्यार।क्रिस्टिना एपलगेट : पूरे परिवार के लिए दुख भारी है।एल रोकर : रेनॉल्ड्स जानती थीं कि उनकी बेटी को उनकी जरूरत है।माइली सायरस : इस खबर ने मुझे मेरी मां को गले लगाने और उन्हें कहीं नहीं जाने देने के लिए प्रेरित किया।कॉन्सटेंस जिमर : सबसे असाधारण प्यार वह है, जब कोई एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकता।--आईएएनएस
|
|
Comments: