नेतन्याहू ने टेलीविजन पर दिए अपने बयान में कहा कि केरी का भाषण संघर्ष की असली जड़ को छूने की बजाय दुराग्रही रूप से सिर्फ इजरायली बस्तियों पर केंद्रित रहा।
कट्टरपंथी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह केरी के भाषण से निराश और आश्चर्यचकित है। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में पूछा, "क्या यही है वह सब कुछ जिस पर दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के विदेशमंत्री को ध्यान केंद्रित करना चाहिए?"ओबामा प्रशासन का कार्यकाल समाप्त होने के महज एक हफ्ते पहले 70 मिनट के भाषण में केरी ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल के बस्तियां बसाने को फिलीस्तीन की स्थापना और दोनों देशों के बीच शांति कायम हेने की राह में बहुत बड़ी अड़चन बताया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: