लॉस एंजेलिस, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट क्रिसमस वीकेंड (सप्ताहांत) पर एंजेलिना जोली से तलाक और बच्चों के संरक्षण को लेकर हो रही लड़ाई व खींचतान के बीच अपने बच्चों से मिले।
एक अंदरूनी सूत्र ने 'यूएसमैगजीन डॉट कॉम' को बताया, "ब्रैड ने बच्चों को इस मौके पर छुट्टियों के तोहफे दिए।"पूर्व जोड़े के छह बच्चे मैडॉक्स (15), पैक्स (13), जाहरा (11), शिलोह (10)और जुड़वा नॉक्स और विवियन (8) हैं।एक अन्य सूत्र ने बताया कि जोली ने इस मुलाकात को आयोजित किया था और बच्चों के थेरेपिस्ट भी मौजूद थे जिनकी निगरानी में फिल्म 'एलाइड' के अभिनेता के साथ बच्चों की मुलाकात होती है।अंदरूनी सूत्र ने कहा, "ब्रैड ने उन्हें तोहफे दिए और यह बेहद सौहार्दपूर्ण था।"गौरतलब है कि हाल ही में पिट ने जोली पर तलाक के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर बच्चों की निजता से समझौता करने का आरोप लगाया था जिसके कुछ दिनों बाद ही परिवार का पुनर्मिलन हुआ है।--आईएएनस
|
|
Comments: