बीजिंग, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीन में गुरुवार को निझू नदी घाटी के ऊपर बने 565 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन हुआ जो दक्षिणी प्रांतों युन्नान और गुईझू को जोड़ती है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 1,341 मीटर लंबे बेईपेनजियांग पुल का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था और सितंबर में इसका निर्माण पूरा हो गया।पुल के निर्माण में 1,000 से ज्यादा इंजीनियर और तकनीशियन लगाए गए थे। इसकी निर्माण लागत एक अरब युआन (14.4 करोड़ डॉलर) है।बेईपेनजियांग घाटी में स्थित इस पुल के बारे में गुईझो प्रांत के परिवहन विभाग ने बताया कि पुल का डेक और धरती या इसकी सतह के नीचे पानी के बीच की दूरी 200 मंजिला इमारत जितनी है।यह पुल राजमार्ग का हिस्सा है जो झेजियांग की राजधानी हांगझू और युन्नान के रुइली को जोड़ती है।--आईएएनएस
|
Comments: