ढाका, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| जिन बांग्लादेशी आवेदकों के पास कंफर्म टिकट है, वे भारतीय पर्यटक वीजा के लिए पहले से समय लिए बिना भी आवेदन कर सकते हैं। यह फैसला वीजा की प्रक्रिया को असान बनाने के लिए किया गया है। भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह घोषणा की।
उच्चायोग ने बताया कि ई-टोकन की प्रणाली को समाप्त करने का कदम भारतीय वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास को तहत उठाया गया है।बीडीन्यूज के मुताबिक, यात्रा की तारीख वीजा आवेदन करने के सात दिन बाद लेकिन एक महीने के भीतर होनी चाहिए।मीरपुर में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र एक जनवरी से कंफर्म टिकट वाले पर्यटकों और वरिष्ठ नागरिकों के बिना समय लिए आने पर भी वीजा आवेदन स्वीकार करेगा।जो आवेदक पहले से समय ले चुके हैं वे अपना पर्यटक वीजा आवेदन पहले की तरह गुलशन, उत्तरा, मोतीझील, मैमनसिंह, बारीसाल, खुलना, जोसोर, राजशाही, रंगपुर, चित्तागोंग और सिलहट केंद्रों पर जमा कर सकेंगे।उच्चायोग ने यह भी बताया कि अक्टूबर में महिला पर्यटकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए इस सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था, जो सफल रहा।--आईएएनएस
|
|
Comments: